मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा
सोमवार रात से जारी बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी दिनभर चलता रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश से गौरी नगर सहित निचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। वहीं परदेशीपुरा थाना पानी-पानी हाे गया। छत से लगातार गिर रहे पानी को रोकने के लिए पुलिसवालों ने बरसाती का सहारा लिया। बारिश के चलते बिजली के खंभे पर करंट उतरने से गौरी नगर में एक गाय की मौत हो गई।
सोमवार रात 11 बजे से शुरू बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है। रात साढ़े 11 बजे से मंगलवार दिनभर में करीब 2 इंच बारिश हुई। इसे मिलाकर पश्चिमी इंदौर यानी एयरपोर्ट, राजबाड़ा, राजेंद्र नगर वाले हिस्से में 38 इंच पानी गिर चुका है। वहीं पूर्वी इंदौर यानी पलासिया, विजय नगर, तिलक नगर, बायपास वाले हिस्से में 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अगले सात दिन थमने वाला नहीं है। धूप भी अगले चार-पांच दिन नहीं निकलने वाली।
वैसे तो रविवार रात से ही बारिश का क्रम जारी है, लेकिन कुछ घंटे बारिश रुकी हुई थी। इसके बाद सोमवार रात से फिर मानसून सक्रिय हो गया। देर रात एक बजे करीब 10 मिनट के लिए पूरे शहर में मूसलधार बारिश हुई। इसके बाद रफ्तार कम हुई और सुबह 9 बजे तक बारिश जारी रही। इसके बाद कुछ देर थमी। 10 बजे से फिर बारिश शुरू हुई जो अब तक जारी रही। वैसे तो इंदौर शहर की औसत बारिश 34 इंच है, लेकिन इस साल 40 इंच से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं