<no title> कबीरा कहे हे जग अंधा* *अंधी जैसी गाय* *बछडा था सो मर गया* *झुठी चाम चटाय* December 20, 2019 • राजेंद्र वर्मा
कबीरा कहे हे जग अंधा* *अंधी जैसी गाय* *बछडा था सो मर गया* *झुठी चाम चटाय* *कबीरा कहे हे जग अंधा* *अंधी जैसी गाय* *बछडा था सो मर गया* *झुठी चाम चटाय* अर्थ- एक अंधी गाय थी । उसका बछड़ा मर गया । मालिक ने उसके चमड़े में भूसा भरकर बछड़े का पुतला तैयार कर दिया । गाय अंधी थी , वह बछड़े को तो देख नही पर रही थी । पहले की तरह उस पुतले को चाटकर दूध देने लगी । .....कबीर दास जी कहते है… December 20, 2019 • राजेंद्र वर्मा
गिटार चौराहे से साकेत चौराहे तक आदर्श सड़क का कार्य अंतिम दौर में सड़क के दोनों ओर कालीन का स्वरूप दिया जा रहा है रात्रि में कार्य कीअंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही हैक्योंकि कुछ दिन बाद या सड़क एक पिकनिक स्पॉटके रूप में दिखाई देगी जोकि इंदौर की एकएक आदर्श सड़क के रूप में दिखाई देगीक्योंकि सड़क के दोनों औरआकर्षक पेंटिंग एवं बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है गिटार चौराहे पर एक फाउंडेशन विस्थापित किया जा रहा है जोकि पलासिया गिटार चौराहे का एक यादगार एवंआकर्षण का रूप रहेगा क्योंकि इस स्थान पर दोनों छोर पर बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है क्योंकि सपरिवार आकर इस स्थान का आनंद ले पाएंगे इस सड़क का आनंद लेकर नाश्ता एवं खाना भी खा सकते हैंक्योंकि इंदौर में पहला आदर्श सड़क का निर्माण किया जा रहा है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करेगा इस स्थान का कार्य एवंआदर्श सड़क का रूप.पार्षद दिलीप शर्मा द्वारा तैयार किया गया है December 20, 2019 • राजेंद्र वर्मा
राज्यसभा में बोले गृह मंत्री राज्यसभा में बोले गृह मंत्री से घुसपैठियों को किया जाएगा डिपोर्ट जाएगा नई दिल्ली। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी को असम समझौते का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह भाजपा के घोषणापत्र का भी हिस्सा है। शाह ने कहा कि देश की जमीन पर रहने वाले घुसपैठियों की पहचान कर कानून के तहत इनको बाहर किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी ने … September 10, 2019 • राजेंद्र वर्मा
चंद्रयान-2 के बाद इसरो 10 साल में 6 बड़े मिशन भेजेगा, इससे स्पेस सेक्टर में निवेश बढ़ेगा चांद की सतह छूने से सिर्फ 2.1 किमी पहले चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का इसरो से संपर्क टूट गया था। इसके बावजूद मिशन 99.5% सफल है। लैंडर से संपर्क साधने की कोशिशें जारी हैं। वहीं, चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर सही कक्षा में चांद के चक्कर लगा रहा है। यह अगले 1 साल तक अपने 8 पेलोड के जरिए चांद के वातावरण और सत… September 10, 2019 • राजेंद्र वर्मा
परदेशीपुरा थाना हुआ पानी-पानी, गौरी नगर में घरों में घुसा पानी मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा सोमवार रात से जारी बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी दिनभर चलता रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश से गौरी नगर सहित निचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। वहीं परदेशीपुरा थाना पानी-पानी हाे गया। … September 10, 2019 • राजेंद्र वर्मा